छत्तीसगढ़पामगढ़

ससहा पंचायत बनी विकास की मिसाल, सरपंच कुसुम साहू के नेतृत्व में दिखा आदर्श गांव का स्वरूप

पामगढ़, 12 जुलाई 2025। ग्राम पंचायत ससहा आज विकास की नई पहचान बनकर उभर रही है। सरपंच श्रीमती कुसुम उत्तरा साहू, सचिव लखेश्वर यादव, उपसरपंच बुधराम साहू और समस्त पंचों के कुशल नेतृत्व में गांव में आर्थिक, सामाजिक और बुनियादी ढांचे में लगातार प्रगति हो रही है।

गांव के लोग अब पंचायत राज के माध्यम से शासकीय योजनाओं का भरपूर लाभ उठा रहे हैं, जिससे उनके जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार आया है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को ध्यान में रखते हुए पंचायत क्षेत्र में सूखा-गीला कचरा पृथकरण, नियमित सफाई, जल संरक्षण, रिचार्ज सोकपिट निर्माण जैसे अनेक नवाचारों को सफलतापूर्वक अपनाया गया है।

ग्रामीणों की स्वच्छता अभियानों में सक्रिय भागीदारी ने पूरे क्षेत्र को स्वच्छ एवं जागरूक बना दिया है। पंचायत द्वारा पंचायत भवन का जीर्णोद्धार, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, चौक-चौराहों की रोशनी, नालियों की सफाई और नहरों के मुरुमीकरण जैसे कार्यों से गांव की तस्वीर बदली है।

मनरेगा योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों से ग्रामीणों को रोजगार भी मिला है, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कई परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं।

गांव के लोग सरपंच और पंचायत के कार्यों की खुले दिल से सराहना कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों, सचिव और रोजगार सहायक की टीम भावना से ससहा को आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

ससहा पंचायत आज जनसहभागिता और सतत विकास की एक प्रेरणादायक मिसाल बन चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!