शिवरीनारायण

तुलसी साहित्य सेवा सम्मान से सम्मानित हुए मनोज तिवारी

शिवारीनारायण :- साहित्यतिक और सांस्कृतिक रूप से अपनी एक अलग पहचान बना चुके ग्राम खपरीडीह में “तुलसी साहित्य महोत्सव 2024-अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रविवार की शाम शास. पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण खपरीडीह में संपन्न हुआ जिसमें अकलतरा ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ के बेजोड़ हास्य कवि बंशीधर मिश्रा के संचालन में भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) में प्रोसेस टेक्नीशियन पद पर सेवा दे रहे गांव के ही सुप्रसिद्ध युवा हास्य कवि और श्री तुलसी सेवा समिति के अध्यक्ष हीरामणी वैष्णव की कृष्ण वंदना से प्रारंभ कवि सम्मेलन को आसनसोल से पधारे हास्य कवि पवन बांके बिहारी ने शानदार शुरुआत दी। ततपश्चात भोपाल के हास्य कवि दीपक दनादन की लाजवाब पारी और फिर भिलाई के वरिष्ठ हास्य कवि आलोक शर्मा के करारे व्यंग्य के बाद बिलाईगढ़ की युवा कवयित्री अंजुलता अंजू के श्रृंगार और फिर अंत में दिनेश देहाती जी की हास्य व्यंग्य ने श्रोताओं को गदगद कर दिया। इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाला प्रतिष्ठित पारंपरिक सम्मान तुलसी काव्यश्री सम्मान-2024 श्रेष्ठ हास्य व्यंग्यकार कवि आलोक शर्मा को और तुलसी साहित्य सेवा सम्मान 2024 शिवरीनारायण के प्रसिद्ध समाजसेवी और वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद मनोज तिवारी को दिया गया

बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक कविता प्राण लहरे के मुख्य आतिथ्य तथा नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथियों की भूमिका में जिला पंचायत जांजगीर चांपा के उपाध्यक्ष ठाकुर राघवेंद्र प्रताप सिंह तथा सभापति गगन जयपुरिया, प्रेस क्लब शिवरीनारायण के अध्यक्ष मुरली नायर, सचिव प्रकाश मानिकपुरी व संरक्षक सरोज सारथी, भाजपा मंडल टुंड्रा के अध्यक्ष छतराम साहू, राजेंद्र निराला(शिक्षक) भाजयुमो बलौदाबाज़ार-भाटापारा के उपाध्यक्ष शशांक शर्मा, ग्राम पंचायत गिधौरी के उपसरपंच सूर्या वर्मा और पूरे अंचल को अपनी मूर्तिकला से गौरवान्वित करने वाले विश्व रिकॉर्डधारी मूर्तिकार प्रदीप देवांगन रहे तथा अतिविशिष्ट अतिथियों में दुर्गा सिंघानिया, अमित अग्रवाल, स्वयं अग्रवाल, सुनील सिंघानिया, गोविंद शर्मा, सुशील मित्तल जी की उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण रही. जबकि कार्यक्रम के संरक्षक की भूमिका ग्राम पंचायत खपरीडीह के प्रभारी सरपंच लक्ष्मीन बाई वैष्णव, उपसरपंच करुणाशंकर कैवर्त्य, पूर्व सरपंच खगेश वैष्णव, मंडल महामंत्री संतराम पटेल, बूथ अध्यक्ष पूरन पटेल एवं संतोष वैष्णव ने निभाई।

हीरामणी वैष्णव से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह आयोजन किन्हीं एक दो व्यक्ति के वश की बात ही नहीं है इस आयोजन श्री तुलसी सेवा समिति के उपाध्यक्ष अर्जुन कैवर्त्य, सचिव हरि यादव, कोषाध्यक्ष अरुण वैष्णव, कार्यकारिणी सदस्य जम्बूलाल केंवट, भुवन पटेल, पूजा पटेल, गुलशन पटेल, मुकेश पटेल, राजेंद्र केंवट, संतोष यादव, राहुल वैष्णव, मोनू वैष्णव, सत्यम महंत, दुर्गेश कैवर्त्य, रामप्रसाद चौहान, पिंटू चौहान, अविनाश ध्रुव, संजू पटेल, हीरामणी साहू, विमल साहू, पूरन श्रीवास आदि का अत्यंत उल्लेखनीय योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News