कोटाबिलासपुर

24 लाख का गांजा परिवहन करते पिकअप पुलिस द्वारा जप्त

ओमप्रकाश कुर्रे चौकी प्रभारी बनते ही ताबड़तोड़ कार्यवाही

बिलासपुर बेलगहना :- बेलगहना चौकी में नव पदस्थ चौकी प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे पदस्थ होते है ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दिया हैं ज्ञात होगा ओमप्रकाश कुर्रे इससे पहले पामगढ़ थाना जिला जांजगीर चाम्पा में पदस्थ थे जहां अपने कार्यकाल में 420 के आरोपियों के खिलाफ जांच करते हुवे गलत तरीक़े से ज़मीन बेचने वालों के ऊपर कार्यवाही किये थे अब कुर्रे चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर में 244 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती 2448000 रुपए एक टाटा पिकअप कीमती लगभग ₹500000 जप्त मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23 अप्रैल 2023 को संध्या पेट्रोलिंग जुर्म जरायम पतासाजी के जरिए मुखबिर सूचना मिला की पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 25 एल 4895 में भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजा सब्जियों के बीच छिपाकर परिवहन किया जा रहा है की सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह को अवगत करा कर अति पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवम एसडीओपी कोटा श्री सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देश पर पिकअप के आने वाले संभावित रास्ते में मोबाइल चेकप्वाइंट लगाकर चेकिंग की जा रही थी चेकिंग की भनक पाकर आरोपी अपने वाहन को उक्त रास्ते में न लाकर कुछ दूर पूर्व से ही दूसरे रास्ते ले जाकर ग्राम बरर जंगल की ओर छोड़कर भाग गया जिसे मुखबिर की सूचना पर मौके पर

हमराह स्टाफ और गवाहों के पहुंचकर एनडीपीएस के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए उक्त पिकअप वाहन से 7 बोरियों में एक एक किलो का पैकेट बना प्रत्येक बोरी में 35/35 पैकेट भरा हुआ कुल जुमला वजनी 244 किलो 800 ग्राम एवं पिकअप वाहन को विधिवत जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी वाहन चालक की पतासाजी हेतु वाहन मालिक के पते पर पुलिस पार्टी भेजी गई है इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ओपी कुर्रे के हमराह में प्रधान आरक्षक घनश्याम आदिल आरक्षक सत्येंद्र राजपूत ईश्वर नेताम आरक्षक राकेश पोर्ते का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News