
दंतेवाड़ा :- नक्सली हमले में 10 जवानों का बलिदान, सीएम ने की निंदा, IG ले रहे बैठक सुरक्षाबलों के वाहन को निशाना बनाकर नक्सलियों ने किया आइइडी धमाका। 2018 के बाद यह सबसे बड़ी घटना कही जा सकती है जिसमें सुरक्षाबलों के जवान बलिदान हुए हैं। इस हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है। सीएम ने वारदात की निंदा करते हुए कहा है कि इन नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं आईजी सुंदराज घटना को लेकर आला अधिकारियों की मीटिंग कर रहे है।
गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री बघेल से की बात
दंतेवाड़ा में हुवा नक्सली हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की और दंतेवाड़ा की घटना का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य सरकार को हर संभव मदद करेगा।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने जताया ट्वीट कर जताया शोक
दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी बलिदान हुए जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी है।
राज्यपाल ने नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किये गये बम विस्फोट में पुलिस के जवानों के बलिदान पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।बलिदान जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि नक्सलियों के राष्ट्र विरोधी मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। केन्द्र शासन और राज्य शासन समन्वय पूर्वक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए कटिबद्ध है।
नक्सल आपरेशन से जुड़े एक्सपर्ट का कहना है कि पतझड़ के मौसम में नक्सलियों की मोमेंट बहुत ज्यादा हो जाती है और इस समय ही वह सबसे ज्यादा सुरक्षाबलों पर हमला करते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि विजिबिलिटी बहुत क्लियर हो जाते हैं जिसके कारण नक्सली इस समय अपनी कायराना करतूतों में कामयाब भी होते हैं।