स्वीप कार्यक्रम के तहत मनाया गया होली मिलन उत्सव, अधिकारी कर्मचारियों ने झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
अधिकारी-कर्मचारियों ने रंग-गुलाल लगाकर किया मतदान करने को प्रेरित
मताधिकार का प्रयोग करने की ली शपथ
जांजगीर-चांपा :- भारत निर्वाचन आयोग समस्त निर्वाचनों में समाज के प्रत्येक वर्गाे के मतदाताओं की भागीदारी के सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में ‘‘कोसा-कांसा-कंचन, वोट करेगा जन-जन‘‘ की थीम के साथ बीडीएम उद्यान में होली मिलन उत्सव एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, समाज कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री टीपी भावे, जिला खेल अधिकारी श्री प्रमोद बैस, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रहलाद पांडे, डॉ ईश्वरी सूर्यवंशी सहित अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
स्वीप कार्यक्रम के तहत बीडीएम उद्यान के आसपास स्वीप के तहत स्वछता अभियान का आयोजन कर सभी अधिकारियों द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। स्वच्छता अभियान के पश्चात होली मिलन उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी अधिकारी-कर्मचारी गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थियों द्वारा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दी और ‘‘कोसा-कांसा-कंचन, वोट करेगा जन-जन‘‘ के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री गोकुल कुमार रावटे ने वोट के महत्व को बताते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी प्रकार के निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में स्वीप के तहत होली मिलन उत्सव एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया है।