सट्टा खिलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार थाना जांजगीर/सायबर टीम पुलिस सयुक्त कार्यवाही
आरोपी के कब्जे 02 नग मोबाइल एवं नकदी रकम 560/रुपया बरामद किया गया
आरोपी चिंटू ऊर्फ कनिष्क कहरा उम्र 23 साल साकिन कहरापारा पूरानी बस्ती वार्ड नंबर 13 जांजगीर
आरोपी के विरूद्ध धारा 6 ,7 छग जुआ अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड
जांजगीर चांपा :- जांजगीर निवासी चिंटू ऊर्फ कनिष्क कहरा अपने घर के पास मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिला रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया जिसके कब्जे से 02 नग मोबाइल जिसमे आईपीएल मैच का रकम लेन देन लिखा एवं नगदी रकम 560/₹ बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध कमांक 304/ 24 धारा 6,7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध किया गया है, तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 29.03.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रक्षिशू DSP संगम राम, निरीक्षक प्रवीण कुमार दिवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, सायबर टीम प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आर. मनोज तिग्गा, आरक्षक अर्जुन यादव, गिरीश कश्यप, रोहित कहरा का योगदान सराहनीय रहा।