जांजगीर-चांपा

पुलिस भर्ती प्रशिक्षण कर रहे युवाओं को फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दिये टिप्स”

जांजगीर चाम्पा :- सूर्यांश विद्यापीठ सिवनी (नैला) में विगत तीन माह से निरंतर चल रहे “पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण” में 29 मार्च को “मेगा फिजिकल टेस्ट एवं लिखित परीक्षा” का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षणार्थियों का फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया। प्रशिक्षणार्थियों ने टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भर्ती में चयनित होने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित किया। फिजिकल टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने सहभागिता करते हुए सभी सवालों के जवाब लिखे। फिजिकल टेस्ट के बाद प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते अतिथि कोच राजू लाठेवाल ने कहा कि निरंतर अभ्यास करने से प्रतिभागियों के प्रदर्शन में सुधार आते जाता है जिसका स्वत: मूल्यांकन किया जा सकता है। अतिथि कोच के रूप में पुलिस अधिकारी उमेश रत्नाकर, राहुल सूर्यवंशी, विजय गढ़वाल, कमलेश कुमार एवं राकेश रत्नाकर निरंतर प्रशिक्षणार्थियों को फिजिकल ट्रेनिंग एवं लिखित परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए सूर्यांश फिजिकल ट्रेनिंग अकादमी में उपस्थित होकर प्रशिक्षण देते हुए प्रोत्साहित करते रहते हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि सूर्यांश फिजिकल ट्रेनिंग अकादमी द्वारा विगत जनवरी माह से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जो निरंतर जारी है।

29 मार्च को “मेगा फिजिकल टेस्ट एवं लिखित परीक्षा” का आयोजन कर प्रशिक्षणार्थियों का परीक्षण किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने फिजिकल एवं लिखित परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। इससे पूर्व प्रशिक्षण में प्रत्येक सप्ताह रविवार को साप्ताहिक ऑप्टिकल टेस्ट का आयोजन किया जाता है जिसमें ऊंची कूद, लंबीकूद एवं दौड़ सहित सभी अभ्यासों की परीक्षा होती है जो छत्तीसगढ़ पुलिस, सशस्त्र बल एवं अग्निवीर सहित अन्य सेवाओं के भर्ती के लिए विशेष उपयोगी है। ज्ञात हो कि 13 जनवरी 2024 से “पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण” का शुरुआत हुआ है जिसमें प्रतिदिन शारीरिक दक्षता के लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा निरंतर अभ्यास एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका लाभ स्थानीय प्रतिभागियों के साथ अन्य जिलों के प्रतिभागी ले रहे हैं। प्रशिक्षणार्थियों के लिए नि: शुल्क आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है। सूर्यांश कैरियर अकादमी, सूर्यांश विद्यापीठ सिवनी (नैला) द्वारा वर्ष भर राज्य सेवा परीक्षा, संघ लोक सेवा आयोग, व्यापम, रेल्वे, कर्मचारी चयन आयोग, इंजीनियरिंग, नीट, जे.ई. ई. सहित विभिन्न परीक्षाओं के लिए नि: शुल्क तैयारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर विद्यार्थी विभिन्न पदों पर निरंतर चयनित हो रहे हैं। इस वर्ष कुछ प्रतिभागियों का चयन छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 के मुख्य परीक्षा के लिए भी हुआ जो मई-जून में आयोजित मुख्य परीक्षा में सहभागिता करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News