रायपुर
बस्तर लोकसभा संचालन समिति का गठन, विधायक लखेश्वर बघेल बनाए गए संयोजक, 38 नेताओं की बनी टीम
रायपुर :- कांग्रेस ने बस्तर के लिए लोकसभा संचालन समिति का गठन किया है. इस समिति के संयोजक विधायक लखेश्वर बघेल बनाए गए हैं. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने ये कमेटी बनाई है. साथ ही 38 नेताओं को इस टीम में जगह मिली है. ये टीम लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार और बूथ लेवल पर कैंपेनिंग करेगी
बता दें कि बस्तर में प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. उसके लिए कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लोकसभा संचालन समिति का गठन किया है, जिसमें विधायक लखेश्वर बघेल को संयोजक बनाया गया है. साथ ही 38 नेताओं को इस टीम में जगह मिली है
देखिए सूची-