जिपं सीईओ ने दिलाई मनरेगा श्रमिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ

जांजगीर चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में रविवार को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल कुमार रावटे के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे कार्य के दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर श्रमिकों को शपथ दिलाई गई । इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। इस दौरान उन्होंने मतदान केंदो का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
जिपं सीईओ ने जनपद पंचायत बलौदा के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत बुड़गहन में चल रहे कार्य के दौरान मनरेगा के जॉबकार्ड धारी परिवार के कार्यरत श्रमिकों को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदान की शपथ दिलाई। इसके अलावा पी एम आवास हितग्राहियों, स्व सहायता समूह की महिलाओं, ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान जनपद पंचायत बलौदा सीईओ श्री आकाश सिंह सहित जिला,जनपद पंचायत स्तरीय अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, रोज़गार सहायक व ग्रामवासियो शामिल रहे।