कलेक्टर ने जिले में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का जारी किया गया पीपीओ, जीपीओ
सेवा निवृत्त के दूसरे दिन ही 1 अप्रैल को 8 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पेंशन भुगतान आदेश जारी
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के कुशलमार्गदर्शन में जिले में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों के शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त उपरांत उनके पेंशन भुगतान आदेश एवं मृत्यु सह सेवानिवृत्ति उपदान भुगतान आदेश प्रदाय किया जा रहा है।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी जांजगीर डॉ. रूपेश कुमार पाठक ने बताया कि सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा माह मार्च 2024 में सेवा निवृत्त होने वाले कुल 24 कर्मचारियों में से 18 प्रकरण तैयार कर, संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन बिलासपुर को प्रेषित किये जाने पर 08 प्रकरण स्वीकृत किया गया। शेष प्रकरणों पर स्वीकृति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। प्रकरण स्वीकृत होने पर जल संसाधन विभाग के 05, रेशम विभाग के 01 आयुर्वेद विभाग के 01 एवं जनपद पंचायत नवागढ के 01 कर्मचारी, सभी सेवा निवृत्त उपस्थित कुल 06 कर्मचारियों को कलेक्टर द्वारा शाल एवं श्रीफल से सम्मानित करते हुये पेंशन भुगतान आदेश, मृत्यु सह उपदान भुगतान आदेश एवं पेंशन परिचय पत्र प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर सहायक कोषालय अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर कुमार बरेठ, श्री कमल कुर्रे, सहायक ग्रेड-01, श्री रामाधीन साहू, सहायक ग्रेड 01 सभी कोषालय स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।