रायपुर
कांग्रेस ने 11 लोकसभा सीटों पर वॉर-रूम प्रभारी किए नियुक्त, जानिए कौन कहां की संभालेगा कमान
रायपुर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांगेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छ.ग. प्रभारी सचिन पायलट के अनुमोदन पर 11 सीटों के लिए वॉर-रूम प्रभारी नियुक्त किया है. सरगुजा में अनूप मेहता, रायगढ़ में अरूण गुप्ता, जांजगीर में अर्जुन तिवारी को वॉर रूम की जिम्मदारी दी गई है
वहीं कोरबा में हरीश परसाई, बिलासपुर में सुबोध हरितवाल, राजनांदगांव में जितेन्द्र मुदलियार, दुर्ग में आर.एन. वर्मा, रायपुर में श्रीकुमार मेनन, महासमुंद में अमरजीत चावला, बस्तर में मनोहर लुनिया और कांकेर में नरेश ठाकुर को वॉर रूम का प्रभारी बनाया गया है