लोकसभा निर्वाचन 2024 कलेक्टर ने निर्वाचन टाइम्स जांजगीर-चांपा का किया विमोचन
प्रतिदिन निर्वाचन एवं स्वीप की गतिविधियों की मिलेगी जानकारी
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन टाइम्स जांजगीर-चांपा का विमोचन किया। ई-पेपर ‘‘निर्वाचन टाइम्स जांजगीर-चांपा‘‘ में निर्वाचन से संबंधित अपडेट जानकारी एवं जिले में प्रतिदिन होने वाली स्वीप की गतिविधियों, इलेक्शन फैक्ट, निर्वाचन का एबीसी, क्विज, आगामी स्वीप कार्यक्रम की जानकारी का समावेश किया गया है। इसके साथ ही जिले में निर्वाचन प्रशिक्षण को भी शामिल किया गया है। निर्वाचन टाइम्स जांजगीर-चांपा में ‘‘वोटर सेल्फी ऑफ द डे‘‘ फोटोग्राफ्स भी प्रकाशित की गई है। जिले के मतदाताओं को निर्वाचन से संबंधित सभी जानकारियां प्रतिदिन इसके माध्यम दी जाएगी। निर्वाचन टाइम्स जांजगीर-चांपा के विमोचन अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री गोकुल कुमार रावटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, श्री देवेन्द्र यादव, श्री अमित कश्यप सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।