जांजगीर-चांपा
क्वार्टर फाइनल से सेमीफाइनल में आज टॉप 10 में दस टीमो ने बनाई जगह
जांजगीर चांपा :- छत्तीसगढ़ रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में हो रहे पांच दिवसीय एमएमए नेशनल चैंपियनशिप 2024 के आज तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया जिसमें इन राज्य की टीमो ने टॉप 10 में शामिल होकर सेमी फाइनल में जगह बना ली है जिसमे पहले नम्बर पर महाराष्ट्र, दूसरे पर जम्मू एंड कश्मीर, तीसरे पर छत्तीसगढ़ चौथे पर मध्यप्रदेश पांचवे पर मणिपुर छठवें पर तेलंगाना सातवे पर कर्नाटक आठवें पर देल्ही नवे पर असम है आपको
बता दें इस टूर्नामेंट में पूरे भारतवर्ष से 28 राज्यों से टीम ने भाग लिया है जिसमे 200 सो महिला और 400 सो पुरुष मिलाकर लगभग 600 खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं रोजाना तीनो रिंग में 200 सो मैच प्रतिदिन हो रहे हैं वहीं ऑफिशियल के रूप में भारत के 50 से अधिक वेल ट्रेड कोच और जज कार्यक्रम को सफल बनाने में सफल लगे हैं