राजस्थानविविध

Patwari ki Kartut : आशिक मिजाज पटवारी को हुआ SDM मैडम से प्यार… तहसीलदार को ‘प्यार’ के बीच न पड़ने की दी धमकी

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

पटवारी ने तहसीलदार से कहा, “आप मेरे अधिकारी हो इसका मतलब आप मेरे प्यार के बीच में नहीं आएंगे

राजस्थान :- Patwari ki Kartut: पटवारी को SDM मैडम से प्यार होने का एक मामला सामने आया है। एक पटवारी ने महिला एसडीएम को मेसेज किया और कहा कि आप बहुत सुन्दर हो, मुझे आपसे प्यार हो गया। महिला अधिकारी ने देर रात आए मैसेज को देखकर इसलिए इग्नोर किया कि नशे में भेजा होगा। लेकिन पटवारी ने दूसरे दिन सुबह 11 बजे फिर रात वाले मैसेज का जवाब मांगा तो महिला अधिकारी ने तहसीलदार को शिकायत कर उसे पाबंद करने के लिए कहा। ये पूरा मामला राजस्थान का है।

इसके बाद जब तहसीलदार ने पटवारी को फटकार लगाई तो उसने उलटा तहसीलदार को ही धमका दिया। पटवारी ने तहसीलदार से कहा, “आप मेरे अधिकारी हो इसका मतलब आप मेरे प्यार के बीच में नहीं आएंगे ” उसके बाद भी महिला अधिकारी को पटवारी लगातार व्हाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेज रहा था। शुक्रवार शाम को महिला अधिकारी ने आरोपी पटवारी के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया, पुलिस ने IPC 354, SC ST, IT ACT की धारा लगाकर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि धामसीन के पटवारी रमेश जाट (48 वर्ष) चुरू जिले का है पटवारी पूर्व में फौजी भी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News