पामगढ़ के धान खरीदी केंद्र लगरा में भीषण आग लगभग 10,000 बारदाना जलकर खाक, लाखों का नुकसान

जांजगीर चांपा, 16 नवम्बर 25। पामगढ़ ब्लॉक के धान खरीदी केंद्र लगरा में देर रात अचानक लगी भीषण आग से भारी नुकसान होने की जानकारी सामने आई है। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते लगभग 10,000 बारदाना जलकर खाक हो गए, जिससे उपार्जन केंद्र को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
घटना के समय कर्मचारियों की हड़ताल के कारण केंद्र पूर्णतः खाली था, जिसके चलते आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस संबंध में अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा आग के कारण पर कोई ठोस बयान नहीं दिया गया है।
सूचना मिलते ही पामगढ़ तहसीलदार एवं मुलमुला पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और हालात का निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा वहां मौजूद लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उपार्जन केंद्र में हाल ही में 30 गठान नया बारदाना भेजा गया था, जिनमें से 21 गठान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए हैं।
प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।




