अधिवक्ता संघ में श्यामलाल सांडे बने अध्यक्ष एवं रोहिणी लाल पटेल को मिली सचिव की जिम्मेदारी

पामगढ़ :- अधिवक्ता संघ पामगढ़ के नवीन कार्यकारिणी हेतु चुनाव आज अधिवक्ता कक्ष में संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए मतदान हुआ जिसमें 108 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु श्यामलाल सांडे को 62 मत एवं प्रेम कुमार खरे को 46 मत प्राप्त हुए एवं सचिव पद हेतु रोहिणी लाल पटेल को 66 मत एवं कांति कुमार दिव्य को 42 मत प्राप्त हुए इस प्रकार श्यामलाल सांडे अध्यक्ष पद हेतु 16 मतों से विजयी हुए वही रोहिणी लाल पटेल 24 मतों से जीत कर सचिव बने। अधिवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, सह सचिव राजेश्वर लहरें, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार बंजारे, ग्रंथपाल सचिव करमु जांगड़े, क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव सीताराम कुम्भकार, कार्यकारिणी में अशोक कुमार टंडन, रामखिलावन कुर्रे,मनराखन लाल पंकज, अब्दुल कुरैशी, सरवन कुम्हार एवं श्रीमती संगीता जांगड़े निर्विरोध निर्वाचित हुए है। आज हुए चुनाव में मुख्य निर्वाचन अधिकारी मणिशंकर गौराहा,पीठासीन अधिकारी दिनेश कुमार थवाईत एवं सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में ओमप्रकाश पंकज एवं सतीश कुमार सूर्या थे। शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने पर अधिवक्ता संघ ने हर्ष व्यक्त करते हुए निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी बधाइयां देते हुए आभार व्यक्त किया है ।