शिक्षक दिवस पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित

खरौद :- पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म जयंती में शिक्षक समुदाय को उनके अमूल्य योगदान,समर्पण का सम्मान मिलता रहे ,इसी आशय को लेकर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप हरि कीर्तन धर्मशाला नगर पंचायत में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण के प्राचार्य बसंत कुमार देवांगन, मिडिल स्कूल शिवरीनारायण के प्रधान पाठक ओम प्रकाश शर्मा, सेवानिर्वित प्रधान पाठक द्वारका प्रसाद यादव, पूर्व प्रधान पाठक उमाशंकर केसरवानी, पूर्व प्रधान पाठक भरत यादव को साल, श्रीफल, माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए छात्र के जीवन में शिक्षक का महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि शिक्षक हमारे जीवन को आकार देते हुए बेहतर भविष्य का निर्माण करते हुए सीखने बढ़ने और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर हमारी शैक्षिक यात्रा के दौरान समर्पण, मार्गदर्शन, समर्थन, प्रोत्साहन प्रदान कर हमारे समाज के अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाने का कार्य करते हुए ज्ञान, बुद्धि ,संस्कार और वास्तविकता संचार करते हैं, शिक्षा हमारे जीवन पर इसके सकारात्मक प्रभाव को याद दिलाती है ,यह दिन अपने शिक्षकों गुरु जनों के जीवन के बहुमूल्य योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का दिन होता है यह दिन छात्र एवं शिक्षक ,गुरु और शिष्य के रिश्ते के लिए बेहद खास होता है, इस कारण संपूर्ण भारत में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजन कर शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है इस शिक्षक दिवस के विषय में विस्तार से बतलाया गया इसके बादआशीर्वचन के रूप में बसंत देवांगन प्राचार्य एवं प्रधान पाठक ओमप्रकाश शर्मा द्वारा संबोधित किया गया इस अवसर पर गुरुदयाल पाटले, शेष शंकर तिवारी, गोविंद यादव,सुधीर तिवारी,न्यूरेश्वरी रामकुमार श्रीवास ,शरद चंद्र शर्मा ,सम्मे लाल साहू ,राम हरि साहू, रामकली डडसेना,मनोहर शास्त्री, उत्तम सोनी ,गोपाल आदित्य,राम कीर्तन कश्यप, अश्वनी कुर्रे, खेद नाथ साहू, इंद्र देवांगन, हृदय यादव,फिरत कुर्मी, गणेश चौहान ,सतीश जांगड़े, समीत साहू ,श्यामचरण कुर्रे, त्रिभुवन पटेल ,ओमप्रकाश राठौर, चंद्रावती सोनी, नागेश्वर साह, राकेश श्रीवास, रामेश्वर साहू, दिनेश आदित्य, कैलाश दुबे, राजेंद्र आदित्य, अशोक यादव, भोजराम सोनी, जवाहर आदित्य, राहुल यादव ,शुभम यादव, चैतराम नोनिया ,कपिल आदित्य, कमल आदित्य, टेकराम सोनी, चंद्र प्रकाश पटेल, रामकुमार आदित्य ,बलदाऊ यादव, दिलीप दुबे,फलेश साहू, विजय आदित्य, विश्वनाथ साहू,निरंजन साहू, तुलसीराम आदित्य,सुखनंदन देवांगन के साथ बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शरद चंद्र शर्मा आभार प्रदर्शन सम्मेलाल साहू द्वारा किया गया।