नट समुदाय को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की दिलाई शपथ
जिले में स्वीप के तहत की जा रही विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में सतत रूप से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मंगलवार को नट समुदाय के मतदाताओं को मतदाता जागरूकता के साथ शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और मतदान करने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों शपथ भी दिलाया गया। नगर पंचायत सारागांव संस्कृतिक भवन में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत रंगोली, दीपदान और मतदाता शपथ का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जनपद पंचायत नवागढ़ स्व सहायता समूहों की सदस्यों एवं कैडरों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली, मेहंदी एवं रैली का आयोजन किया गया।
जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम तिलई में स्वसहायता समुह की महिलाओं ने गांव में रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया और मेरा वोट मेरा अधिकार की रंगोली बनाकर नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।