छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

धान खरीदी पर चौकस निगरानी नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश, कोचियों-बिचौलियों पर सख्त करे कार्यवाही

जिले में चल रहे सड़क मरम्मत के कार्याें में गुणवत्ता सर्वाेपरि, कलेक्टर ने निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने और प्रारंभ-अप्रारंभ कार्याें की सूची उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

जिले में 8 से 31 दिसम्बर तक चलेगा सघन कुष्ठ रोग उन्मूलन अभियान

आजीविका ऋण एवं रोजगार मेला के साथ प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना का लगेगा शिविर

कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की, टीमवर्क और मिशन मोड में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा 08 दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समीक्षा की। उन्होंने नोडल अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को धान खरीदी केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। किसानों की सुविधा, पारदर्शिता और व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कोचियों-बिचौलियों पर कड़ी निगरानी रखने और अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों से धान की अवैध खरीदी, भंडारण व परिवहन पर सख्त रोक लगाएं तथा कार्रवाई करें।

कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि 11 दिसम्बर 2025 तक समस्त गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण किया जाना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीम वर्क के साथ मिशन मोड में सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने रोजगार एवं आजीविका लोन मेला को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को तेजी से क्रियान्वित करने और शिविरों के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न विभागों में बैंकों में खातों में लंबी अवधि से निष्क्रिय रूप से जमा पाए गए हैं। इन खातों को सक्रिय करने के लिए 9 से 11 दिसंबर 2025 तक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शिविर आयोजित किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री महोबे ने कुष्ठ रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले में सघन कुष्ठ रोग उन्मूलन अभियान 8 से 31 दिसम्बर तक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य एवं संबंधित विभाग को घर-घर सर्वे, स्क्रीनिंग, उपचार, संपर्क एवं जनजागरूकता गतिविधियों को तेज गति से संचालित करने को कहा। कलेक्टर ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में टीमों के माध्यम से सक्रिय खोज अभियान चलाकर संभावित रोगियों की पहचान करने तथा समय पर उपचार उपलब्ध कराने निर्देशित किया। साथ ही आमजन को बीमारी के लक्षण, जांच एवं मुफ्त उपचार की जानकारी व्यापक स्तर पर पहुंचाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल के अनुसार सभी खरीदी प्रक्रिया अनिवार्यतः निर्धारित नियमों एवं दिशानिर्देशों के तहत की जाएगी।

कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया है कि विभाग में लंबित सभी छात्रवृत्ति प्रकरणों का शीघ्र और प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने हितग्राही मूलक योजनाओं, महतारी वंदन योजना के सभी हितग्राहियों का आधार सीडिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग को अपार आईडी तैयार करने की प्रक्रिया में तेजी लाने, विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेष कक्षाओं, मार्गदर्शन सत्रों और अभ्यास कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में रोजगार मेला एवं आजीविका मेला आयोजित कर अधिक से अधिक युवाओं और स्व-सहायता समूहों को अवसर प्रदान किए जाए। साथ ही वय वंदना योजना के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को समय पर लाभ दिलाने हेतु उनके आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनवाए जाएं, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ बिना किसी बाधा के उपलब्ध हो सके। उन्होंने 11 से 12 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले युवा महोत्सव के आयोजन की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री आर.के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती स्निग्धा तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!