रामविचार नेताम के बयान को कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने बताया शर्मनाक, कहा- ये उनका नहीं, बल्कि मोदी के चेले का गुण है
जांजगीर चांपा :- लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान नेताओं के विवादास्पद बयान चर्चा में बने हुए हैं. ताजा घटनाक्रम में मंत्री रामविचार नेताम के प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आने वाले कांग्रेस नेताओं को सूर्पणखा, दुःशासन, अहिरावण कहा है. मंत्री के इस बयान को कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह उनका नहीं, बल्कि मोदी के चेले का गुण है
दरअसल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम का यह बयान कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा के प्रधानमंत्री मोदी को ठग कहे जाने के बाद आया है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधा है. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कहा कि जिनके नाम में राम शामिल हैं, और उनके विचार ही रावण जैसे हो वो महिलाओं के लिए सूर्पणखा जैसी भाषा का इस्तेमाल करे. लेकिन इसमें उनकी क्या गलती है. उनके मुखिया मोदी जी महिलाओं के प्रति किस प्रकार से अभद्र भाषा का प्रयोग करता है. पूरा देश जानता है. प्रधानमंत्री जो संसद में किसी महिला सांसद को सूर्पणखा कह सकता है. उनके चेले ही तो यहां पर यही बोलेंगे. ये बयान उनको कितना भारी पड़ेगा, यह छत्तीसगढ़ की जनता बताएगी
देखिए वीडियो –