छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपापामगढ़

युक्तियुक्तकरण के विरोध में बीईओ कार्यालय का कांग्रेस ने किया घेराव, पुलिस से हुई झूमाझटकी 

पामगढ़, 10 जून 2025। प्रदेश सरकार द्वारा शालाओं के युक्तियुक्तकरण एवं मर्ज किए जाने के आदेशों के खिलाफ आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पामगढ़ ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए बीईओ कार्यालय का घेराव किया। यह आंदोलन प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवल सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें कांग्रेस जनों ने अंबेडकर चौक से पैदल मार्च करते हुए गगनभेदी नारों के साथ बीईओ कार्यालय की ओर कूच किया।

प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष देवकुमार पाण्डेय, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रीति अजय दिव्य सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने बीईओ कार्यालय के बाहर कड़ी पुलिस व्यवस्था की थी, जहाँ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी की स्थिति बन गई।

प्रमुख नेता और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति – 

प्रदर्शन में अजय दिव्य, मनोज तिवारी, राजेंद्र यादव, शिवशंकर सोनी, घासीराम चौहान, पामगढ़ नगर अध्यक्ष योगेश बघेल, खरौद नगर कांग्रेस अध्यक्ष केबी यादव, प्रमेंद्र यादव, रामेश्वर यादव, अशोक खूंटे, अनिल बघेल, कोमल ब्रह्मभट्ट, द्वारिका यादव, ओंकार रायसागर, किशोर सिंह, ऊदल कश्यप, विजय यादव, राजकपूर साहू, राधेश्याम नोर्गे, राजेश मनहर, सजेंद्र मनहर, दीनदयाल साहू, घनश्याम साहू, दशरथ धीवर, सनिचराम कश्यप, नरेश सिंह, जय साहू, देवनारायण वैष्णव, भारत भूषण बंजारे, नंदकुमार खूंटे, मनोज रजक, राजाराम कश्यप, सानिया जांगड़े, किरण भारती, प्रेम साहू, निरूपा साहू, अनंत, रामदयाल दिनकर, प्रीतेश लहरें, रामप्रीत कश्यप, महेंद्र कुर्रे, मोहन गोंड, कांशीराम थवाईत, पूनम पूरी, अन्नपूर्णा धीवर, राजकुमारी धीवर, सैल कौशिक, किरण विश्वकर्मा, रानी सारथी, सावित्री कश्यप समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीयजन उपस्थित रहे।

प्रशासन ने लगाए बैरिकेड्स, लेकिन नहीं रुके कदम – 

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने बीईओ कार्यालय के बाहर बैरिकेड्स लगाए थे, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जोश के आगे वे बेअसर साबित हुए। कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि बच्चों की शिक्षा और भविष्य से खिलवाड़ करने वाले युक्तियुक्तकरण जैसे निर्णय को तत्काल वापस लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!