प्रगति पत्रक का विकासखंड शिक्षा अधिकारी के हाथो किया गया वितरण
पामगढ़ :- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डूडगा विकासखंड पामगढ़ में विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम एल कौशिक, जिला संगठन गाईड कमिश्नर श्रीमती सुमन लता यादव एवं संकुल प्राचार्य सेवक राम राठौर की उपस्थिति में बच्चों को गिफ्ट व चाकलेट देकर प्रगति पत्रक का वितरण किया गया इस अवसर पर बच्चों के पालक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम में शाला के प्रधान पाठक हरनारायण कुर्रे जी ने शाला के उत्कृष्ट कार्य व अन्य गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। गाईड कमिश्नर सुमन लता यादव ने बच्चो को गाईड की जीवन शैली और हर स्थिति के लिए खुद को तैयार रहने के लिए प्रेरित किया संकुल प्राचार्य ने बच्चो को आगे भी मन लगाकर पढ़ने और अपने गांव का नाम रोशन करने को कहा विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने शासकीय शालाओं में पढ़े बच्चो की उपलब्धि बताए और कहा की शासन ने सारे संसाधन योग्य शिक्षक स्कूल को दिए है आप अपने बच्चो को जरूर पढ़ने भेजो ताकि वो इस समाज में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सके इस कार्यक्रम में शिक्षक श्री भीष्म लहरे , मोहित कुमार लहरे, कौशल्या निराला एवं बच्चों के पालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक समन्वयक चंद्र मोहन तिवारी द्वारा किया गया।