स्वीप के तहत महिलाओं द्वारा फैंसी डेस प्रतियोगिता , कैट वॉक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में ऑडिटोरियम भवन जांजगीर में फैंसी ड्रेस कैट वॉक (महिलाओं द्वारा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परियोजना अधिकारी जांजगीर श्री विकास सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कुल 70 महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ महतारी, डॉक्टर, वकील, जज, पुलिस, गृहणी एवं वरिष्ट महिला नागरिक, क्रिकेटर, फुटबॉल प्लेयर एवं किसान आदि के वेशभुषा धारण कर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में सभी परियोजना अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह जायसवाल सहित संबंधित अधिकारी एवं सेक्टर सुपरवायजर, आंगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
स्वीप एक्टिविटी के तहत जुंबा डांस, वॉकथान रैली का हुआ आयोजन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में आज स्वीप एक्टिविटी के तहत जुंबा डांस एवं वॉकथान रैली का आयोजन किया गया। वॉकथान रैली महंत गार्डन से कचहरी चौक होते हुए हाई स्कूल मैदान तक निकाली गई। इसके साथ ही उपस्थित सभी को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई।