लोकसभा आम निर्वाचन 2024 जिला स्तरीय अधिकारियों ने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण का किया अवलोकन
मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को दिया जा रहा द्वितीय चरण का प्रशिक्षण
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों ने मतदान अधिकारियों को दिए जा रहें प्रशिक्षण का जायजा लिया। अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण की बारीकियों को गंभीरता से समझने के निर्देश दिए। साथ ही संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की जानकारी मतदान अधिकारी को दी। सभी प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन से जुड़ी हर प्रक्रिया और प्रपत्र के बारे में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।
आज अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आराध्या राहुल कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने जय भारत अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जांजगीर एवं जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) जांजगीर, केन्द्रीय विद्यालय जांजगीर, सरस्वती शिशु मंदिर नैला जांजगीर एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (गट्टानी स्कूल) जांजगीर एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक-01, जांजगीर में दिए जा रहे मतदान दल प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।