मॉर्निंग वॉक पर आये नागरिकों ने ली शतप्रतिशत मतदान की शपथ, करेंगे सभी को जागरूक
जिले में स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में आज जिला मुख्यालय स्थित भीमा तालाब में मॉर्निंग वॉक करने आये सभी लोगो को मतदाता जागरूकता के तहत शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। इसी प्रकार विकासखंड बम्हनीडीह के ग्राम सोठी में मतदान जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उपस्थित सभी लोगो को मतदान हेतु जागरूक करते हुए शपथ भी दिलाया गया। इसके साथ ग्राम लगरा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम वासियों को शत प्रतिशत मतदान करने के प्रति बड़ी संख्या में लोगों को जागरूक किया। इसके साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन सहित स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं बीएलओ की चुनई तिहार आमंत्रण टोली द्वारा घर-घर संपर्क कर मतदाताओं को मतदाता पर्ची के साथ हल्दी-चावल देकर व तिलक लगाकर मतदान के लिए प्रोत्साहित कर रहें है।