जांजगीर-चांपा

लोकसभा निर्वाचन 2024 पलायन करने वाले अब तक लगभग 12 हजार मतदाता मतदान करने आये घर

मतदाताओं को बुलाने ‘‘घर आ जा संगी‘‘ अभियान को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में पलायन किये मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में 07 मई को मतदान करने घर वापस बुलाने के लिए ‘‘घर आ जा संगी अभियान’’ चलाया गया। इसके तहत जिले में शतप्रतिशत मतदान के संकल्प को सार्थक बनाने के लिए जिला, विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न नवाचारों के साथ अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत जिले के 32502 पलायन किए लोगों से बातचीत की। मतदाताओं को बुलाने ‘‘घर आ जा संगी‘‘ अभियान का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

अब तक मतदान के लिए 11 हजार 903 श्रमिकों की घर वापसी हो चुकी है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत 3080, बलौदा विकाखंड अंतर्गत 2987, बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत 1259, अकलतरा विकासखंड अंतर्गत 2185 एवं पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत 2392 मतदाता वोट डालने अपने घर आ चुके हैं। मतदाताओं को प्रशासन द्वारा घर आने पर तिलक लगाकर व श्रीफल भेंटकर इनका स्वागत एवं अभिनंदन भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News