एमएमए चेम्पियनशिप के फाइनल में ओवरऑल इंडिया चेम्पियन बने महाराष्ट्र
जाजगीर चांपा :- एमएमए इंडिया चेम्पियनशिप का आज आखरी दिन में सीनियर खिलाड़ियों का फाइनल हुआ जिसमे ओवर ऑल इंडिया चेम्पियनशिप में 16 गोल्ड 1 सिल्वर 12 ब्रॉन्ज मैडल जीत कर महाराष्ट्र के टीम ने पहला स्थान प्राप्त कर पूरे भारत मे अपने राज्य का परचम लहरा दिया है वही दूसरे स्थान पर 11 गोल्ड,12 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज मैडल जीता कर जम्मू एन्ड कश्मीर रही और तीसरे स्थान पर 8 गोल्ड,15 सिल्वर,3 ब्रॉन्ज़ मैडल जीत कर अपने राज्य का नाम रौशन किया और युवावर्ग के एकल फाइट में पूरे भारत में प्रथम स्थान पर छत्तीसगढ़ के धामेश रायपुरिया ने तेलंगाना के साजित ज़लील को हरा कर जीत हासिल की और महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ की बेटी प्रियांशी बघेल ने सिल्वर मैडल जीत कर दूसरे स्थान को प्राप्त कर अपने राज्य का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है इन सभी जितने वाले विजेता खिलाड़ियों को एमएमए इंडिया के मंच पर भाजपा के वरिष्ट नेता मनमोहन सिंह चावला द्वारा मैडल सर्टिफिकेट देकर उनका सम्मान किया गया एमएमए का इस नेशनल चेम्पियनशिप में 28 राज्यो से 60 सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमे 4 सौ पुरूष और 2 सौ महिला खिलाड़ी थे इनमें से फाइनल मैच में सीनियर टीम से 50 खिलाड़ि पहुंचे थे जिनमे 16 महिला खिलाड़ी और 34 पुरूष खिलाड़ी सामिल थे इन सभी सीनियर खिलाड़ियों ने मैच खेला और इनमें से कई ने मैडल जीत कर अपने राज्य का नाम रौशन किया 12 तारिख को आज शाम 4 बजे समापम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनमोहन सिंह चावला वरिष्ट भाजपा नेता की गरिमामय उपस्थित रही उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में परमीत सिंह दत्ता रहे इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में एमएमए बोर्ड के अध्यक्ष एम सरीफ बापू, महासचिव प्रसाद गायतोंडे, उपाध्यक्ष, अजय मारवेह, नितिन सिंह, दिव्या सिंह, ऑफिसियल में आकाश मैथ्यू,महेश जनतली, नागेश्वर राव,हेमन्त प्रजापति, एथिलीट कमीशन में अध्यक्ष मोहम्मद बिलाल,उपाध्यक्ष सुरभि सांक,तकनीकी टीम में आकिब एवं टीम मेडिकल टीम में श्री हरिकृष्ण हॉस्पिटल डॉ निदा चंद्र गोवरमेंट हॉस्पिटल से डॉक्टर प्रज्ञा तेलंग की टीम और मीडिया प्रभारी मुरली नायर के साथ पूरे रायपुर के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम रही