आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार थाना जांजगीर/सायबर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
आरोपी
आकाश बजाज पिता मोती लाल बजाज उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 20 केरा रोड जांजगीर थाना जांजगीर
आरोपी के विरूद्ध धारा 6 ,7 छग जुआ अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया।
आरोपी के कब्जे से बरामद 01 नग मोबाइल एवं नकदी रकम ₹10,110/₹, एक पेन बरामद किया गया
जांजगीर चांपा :- श्री विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में जिले में जुआ, सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अति पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में जुआ, सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमे सायबर टीम जांजगीर एवम थाना जांजगीर पुलिस को दिनांक 11.05.24 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि खालसा ढाबा कुलीपोटा के पास जांजगीर निवासी आकाश बजाज अपने मोबाइल के माध्यम से आईपीएल मैच का सट्टा खिला रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आकाश बजाज को पकड़े जिसके कब्जे से 01 नग मोबाइल जिसमे आईपीएल मैच का रकम लेन देन लिखा एवं नगदी रकम ₹10,110/ बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध कमांक 428/ 24 धारा 6,7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 12.05.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुर्रे, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक संगम राम, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जांजगीर निरीक्षक प्रवीण कुमार दिवेदी, उप निरीक्षक पारस पटेल सायबर सेल प्रभारी, उप. निरीक्षक भवानी सिंह चौहान थाना जांजगीर एवम स्टाप,सायबर सेल से प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, गिरीश कश्यप, रोहित कहरा का योगदान सराहनीय रहा।