स्वर्गीय श्री ध्वजा राम यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का पामगढ़ में आयोजन
पामगढ़ :- यादव समाज के पुरोधा हम सबके प्रेरणास्रोत, यादव समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय श्री ध्वजाराम यादव की द्वितीय पुण्यतिथि के पावन अवसर पर पामगढ़ मित्र मंडली के तत्वाधान में 12 मई स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन पामगढ़ के शिवम हॉस्पिटल में किया जाएगा। पामगढ़ मित्र मंडली के कार्यकर्ताओं ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 मई को स्वर्गीय श्री ध्वजा राम यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा. साथ ही जरूरमंद मरीजों को निःशुल्क दवाई वितरण किया जाएगा।
इन बीमारियों के इलाज के लिए डॉक्टर रहेंगे उपस्थित
बीपी, सुगर, लकवा, सर्दी, खांसी, बुखार, पेट की समस्या, कमर दर्द, हड्डी एवं जोड़ो का दर्द, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की जांच एवं इलाज, नसों का दर्द एवं कमजोरी, सियाटिका, अपेंडिक्स, हाइड्रोसील, हर्निया, पाइल्स, पथरी का ऑपरेशन, शरीर मे गांठ का ऑपरेशन, के साथ शरीर से संबंधित सभी समस्याओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित इलाज किया जाएगा।
इनका रहेगा विशेष सहयोग
पामगढ़ मित्र मंडली ने जानकारी देते हुए बताया कि एकता ब्लड बैंक बिलासपुर की तरफ से रक्तदाताओं को स्मृति स्वरूप हेलमेट एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शिवम हॉस्पिटल पामगढ़, संतोषी मेडिकल स्टोर्स तहसील चौक पामगढ़ एवं संतोषी मेडीकल स्टोर्स अम्बेडकर चौक पामगढ़ का विशेष सहयोग रहेगा।