एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतर्गत कक्षा छठवीं के लिए प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन

सक्ती :- जिला सक्ती के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पलाड़ीखुर्द के कक्षा 6 वी में प्रवेश के लिए एकलव्य विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन आज 18 मई को जिला सक्ती एवं जांजगीर चाम्पा का संयुक्त केन्द्र, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल सक्ती में किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार कुल 346 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 293 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 53 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र लकड़ा, नोडल अधिकारी श्री के. एस. पैकरा. अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सक्ती केन्द्राध्यक्ष श्रीमती ज्योति चंद्रा एवं उपकेन्द्राध्यक्ष श्री नीलमणी जगत, मंडल निरीक्षक आदिवासी विकास विभाग सक्ती श्री मयंक चंद्रा, अधीक्षक श्री सुनील जगत , श्री प्रीतम सिंह वानी, श्री मनजीत सिंह, श्री टीकाराम साहू, श्री नरेन्द्र कुमार बरेठ एवं पर्यवेक्षक सेजेस स्कुल सक्ती उपस्थित थे।