बाइक पेड़ से टकराई, 3 दोस्तों की मौत, जा रहे थे शादी में शामिल होने

रायगढ़ :- लैलूंगा थाना अंतर्गत शादी समारोह में शामिल होने जा रहे तीन दोस्तों की बाइक पेड़ टकरा गई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार लैलूंगा ब्लॉक के गांव सुबरा निवासी तीन दोस्त विजय भोय, लक्ष्मण चौहान, और खुलेश्वर पैंकरा एक बाइक में सवार होकर शादी में शामिल होने गेरूपानी गांव के लिए निकले थे। कर्नाहल पुल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सीधे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों छिटककर इधर उधर गिर गए। इस घटना में तीनो को इतनी गंभीर चोटें आई की मौके पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार रात को हुई है। लेकिन घटना की जानकारी किसी को नहीं हुआ। सुबह जब राहगीरों ने क्षतिग्रस्त बाइक देखी और तीनों युवकों को जमीन पर बिना हरकत के पड़े हुए देखा तो पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो तीनो की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम करते हुए घटना की जांच में जुट गई है।