लकवा ग्रसित गंगाराम केवट को नारायण सेवा समिति शिवरीनारायण द्वारा ट्राई सायकल का सहयोग प्रदान किया गया

नगर पंचायत शिवरीनारायण के वार्ड नंबर 4 के निवासी गंगाराम केवट जो की पिछले 2 वर्ष से लकवा ग्रसित है जिसे नगर की नारायण सेवा समिति द्वारा ट्राई सायकल सहयोग प्रदान किया गया इस अवसर पर नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल,अशोक सुल्तानिया,देवेंद्र अग्रवाल,आशीष केशरवानी,विजय अग्रवाल ,नरेंद्र केशरवानी ,सभी ने शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना करते हुए ट्राई सायकल सहयोग किया
इस अवसर पर अजय केवट,उमाबाई केवट,उग्रेश्वर गोपाल केवट,लखन केवट उपस्थित थे वही नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी राजेश अग्रवाल ने कहा की नर सेवा नारायण सेवा है हमारी एक छोटी से सहयोग है आगे भी जरूरत मंद लोगो को नारायण सेवा समिति द्वारा सहयोग प्रदान करते रहेंगे इस अवसर सभी मित्र बंधु उपस्थित थे सभी ने शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना करते हुए ट्राई सायकल सहयोग प्रदान करने में सहभागिता निभाया