जीएसटी-टीडीएस कटौती पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
सक्ती :- जीएसटी-टीडीएस कटौती के संबंध में आज 21 मई को ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। आज आयोजित कार्यशाला में जिला मुख्यालय में कार्यरत आहरण एवं संवितरण अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित होकर तथा ऑनलाइन कनेक्ट होकर अन्य डीडीओ भी ऑनलाइन कार्यशाला में शामिल हुए l
ऑनलाइन कार्यशाला में सहायक आयुक्त जीएसटी श्री भूपेंद्र और जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ सोनी द्वारा केन्द्रीय माल एवं सेवाकर अधिनियम 2017 एवं छत्तीसगढ़ माल एवं सेवाकर अधिनियम 2017 की धारा 51 के प्रावधानों के अनुसार शासकीय विभागों द्वारा की जाने वाली सामग्री खरीदी, सेवा प्राप्ति पर प्रदायकर्ताओं को तथा ठेकेदारों को भुगतान करने, भुगतान के स्रोत पर कर की कटौती, जीएसटी-टीडीएस के संबंध में अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला कोषालय कार्यालय के श्री प्रवीण मिश्रा, श्री दलबीर सिंह चंद्रा, श्री रवि कुमार सहित विभिन्न विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारी शामिल हुवे ।