सक्ती
खनिज के अवैध परिवहन पर की गई कार्यवाही
सक्ती :- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में तथा खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में खनिज विभाग उडनदस्ता के द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर कार्यवाही करते हुए खनिज निम्नश्रेणी चूनापत्थर का अवैध रूप से परिवहन करते हुए डभरा में एक हाईवा तथा ग्राम डोटमा में खनिज रेत के अवैध परिवहन करते हुये 02 ट्रेक्टर जब्त किया जाकर थाना डभरा एवं हसौद की सुपुर्दगी में रखा गया। उक्त वाहनों के संबंध मे छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत् नियमानुसार कार्यवाही किया जावेगा एवं कलेक्टर श्री तोपनो के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर खनिज अमले के द्वारा सतत कार्यवाही किया जा रहा है।