CG में गाज गिरने से दो भाइयों सहित तीन की मौत : दो गंभीर
आकाशीय बिजली ने ली तीन लोगों की जान

मनेंद्रगढ़ :- जिले में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में रूक-रूककर बारिश भी हो रही है. वहीं आकाशीय बिजली (गाज) की चपेट में आने तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों घटनाएं मनेंद्रगढ़ के अलग-अलग थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक, पहली घटना जनकपुर थाना क्षेत्र की है. जहां आज दोपहर 12 बजे रामगढ़ निवासी शिवचरण 55 वर्ष अपने बेटे अजीत कुमार और भांजे संतोष कुमार के साथ घर बना रहे थे. इस दौरान आकाशीय बिजली उनके उपर गिर गई. घटना में शिवचरण की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बेटा और भांजा गंभीर है, जिन्हें जनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का उपचार जारी है.
दूसरी घटना नागपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सोनबरसा की है. दोपहर करीब एक बजे भरहीडीह निवासी आशीष टोप्पो 17 वर्ष और सियोम टोप्पो 20 वर्ष ग्राम सोनबरसा जंगल में महुआ पेड़ के नीचे खड़े थे. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा कि दोनों चचेरे भाई हैं.