नेशनल कराते प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के खिलाड़ीयो ने जीतें पदक
जांजगीर चांपा :- 6thचैंपियनशिप ऑफ चैंपियंस कराते प्रतियोगिता का आयोजन केवलॉसिम बीच साउथ गोवा में 25 से 27 को किया गया था जिसमे हिस्सा लेने के लिया कराते एसोसिएशन ऑफ़ बिलासपुर के 4 खिलाड़ी साउथ गोवा के लिए रवाना हुए थे मैच शुरू होते ही छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा सहारनीय रहा वंश पाटले ने अपने वजन वर्ग – 84 किलोग्राम में अपने प्रतिद्वंद्वी को फाइनल राउंड में हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया उसके तत पश्चात काजी हास्नूर को बिहार के खिलाड़ी से फाइनल राउंड में हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक अपने नाम किया एवम नमन कुमार व संशुभ पाटले ने अपने वजन वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। पदक प्राप्त खिलाड़ियों को कराते एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील कुमार चंद्रा,जनरल सेक्रेटरी श्री अविनाश शेट्टी,टेक्निकल डायरेक्टर श्री नितिन सिंह,जॉइन सेक्रेटरी श्री रामू भैना, ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। टीम कोच के रूप में फिजा बानो टीम का प्रतिनिधित्व किया जिसके लिए कराते एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर के पदाधिकारियो में से प्रतीक सोनी (सचिव) कराते एसोसिएशन ऑफ बिलासपुर ठाकुर कर्ण सिंह (सह सचिव) चोलेश्वर सोनी (सदस्य) संजुक्ता दास (अध्यक्ष वीमेन कमीशन छत्तीसगढ़) राजेश अहिरवार (कोषाध्यक्ष) आर किरण राव जोहन प्रसाद निषाद प्रार्थना खंडेलवाल आदित्य गड़ेवाल ने कोच को व खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दिया।