बिलासपुर
दो बसों में आपस में भिड़ंत, कई यात्री घायल
बिलासपुर :- दो बसों की आमने सामने आपस में भिड़ंत हो गई. बस में सवार यात्रियों को चोट आई है. घायलों को आनन फानन में मस्तुरी स्वास्थ केंद्र भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का इलाज जारी है, मस्तूरी पुलिस मामले की जांच कर रही है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक बस बिलासपुर से पामगढ़ की ओर जा रही थी और दूसरी बस पामगढ़ से बिलासपुर की ओर आ रही थी. तभी मस्तुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेंड्री के पास दोनों बस की आपस मे भिड़ंत हो गई. दोनों बस एक ही बस सर्विस की बताई जा रही है. घटना में दर्जन भर यात्रियों को चोट आई है. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची मस्तूरी पुलिस मामले की जांच में जुटी है