गणना प्रेक्षक की उपस्थिति में मतगणना कर्मियों का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन
सक्ती, 2 जून 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 04 जून को होने वाले मतगणना हेतु जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा सक्ती, चंद्रपुर और जैजैपुर के मतगणना के लिए नियुक्त गणना प्रेक्षक श्री डायलन टॉम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण कुमार सोम की उपस्थिति में आज दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से मतगणना दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों का विधानसभा क्षेत्र आबंटन की कार्यवाही की गई। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मतगणना कार्य के लिए 60 मतगणना पर्यवेक्षक, 60 मतगणना सहायक और 60 माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण कुमार सोम, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सक्ती श्री के एस पैकरा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर चंद्रपुर श्री बालेश्वर राम, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर जैजैपुर श्री रूपेंद्र पटेल, श्री शशांक शिंदे, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री ऋषि रॉय, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री राधेश्याम साहू, निर्वाचन कार्यालय के श्री श्रवण गभेल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।