जिले में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का तत्काल जारी किया जा रहा पीपीओ, जीपीओ
31 मई को सेवानिवृत्त कर्मचारियों का पेंशन भुगतान आदेश जारी
जांजगीर-चांपा :- जिले अंतर्गत 31 मई 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले 8 कर्मचारियों को आज पीपीओ और जीपीओ की कॉपी कलेक्टर श्री आकाश छिकारा एवं सामान्य प्रेक्षक श्री सौरभ स्वामी द्वारा प्रदान किया गया। पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए कोषालय द्वारा किए जा रहे इस पहल की सामान्य प्रेक्षक एवं कलेक्टर द्वारा सराहना की गई।
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में श्री दादूराम मांडलेकर, श्री लक्ष्मी प्रसाद देवांगन, श्री कमल किशोर कुर्रे, श्री राजकुमार सिंह, श्री वकील मोहम्मद कुरैशी, श्रीमती शकुन मानिकपुरी, श्रीमती जसिंता टोप्पो, श्री पुनी लाल कटकवार शामिल रहे। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को कलेक्टर ने स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए सबको शुभकामना दी। इस अवसर पर कोषालय अधिकारी श्री रूपेश पाठक, सहायक कोषालय अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर कुमार बरेठ, स्मिता पांडेय, श्री कमल कुर्रे आदि उपस्थित रहे।