रात्रि में महिला को छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही
नाम आरोपी आकाश खन्ना पिता स्व गुड्डा खन्ना उम्र 21 साल साकिन चंडीपारा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा
आरोपियों के विरूद्ध धारा 456, 354, 354 (क), 506, 323 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
जांजगीर चांपा :- पीड़िता दिनांक 08.06.2024 के रात्रि करीब 09.45 बजे यह अपने घर में थी बच्चे लोग घर के कमरे में सो रहे थे उसी समय आरोपी आकाश खन्ना आवाज देकर घर का दरवाजा खटखटाने लगा पीड़िता दरवाजा खोली तो आरोपी घर अंदर घुस गया और बेइजत्ती करने की नियत से छेड़छाड़ करने लगा, पीड़िता चिल्लाई तो जान से मार दूंगा कहते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया और भाग गया पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 228/2024 धारा 456, 354, 354 (क), 506, 323 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया ।
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी आकाश खन्ना साकिन चंडीपारा थाना पामगढ़ को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया। तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से दिनांक 09/06/24 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है विवेचना जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी मनोहर सिन्हा, सउनि रामदुलार साहू, आर.अनुज खरे, टिकेश्वर राठौर एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।