क्राईम (अपराध)जांजगीर-चांपा

अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली कोडीन शिरप बिक्री हेतु परिवहन करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार थाना चांपा पुलिस की कार्यवाही

आरोपी

 (1) नरोतम सहिस पिता महावीर सहिस निवासी भैसा बजार पारा चांपा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा

(2) सोम कुमार सहिस पिता मशवंत सहिस निवासी भैसा बजार पारा चांपा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चाम्पा

आरोपीयो के विरूद्ध धारा 21(C) 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर चांपा :- थाना चांपा पुलिस को दिनांक 08/06/24 को जरिए मुखबिर सूचना मिला की दो व्यक्ति नया बस स्टैंड चांपा के पास भारी मात्रा में नशीली शिराप बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखा है की सूचना मिलने पर *श्री विवेक शुक्ला (भा.पु. से. )पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के निर्देशन में तथा *SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन* में आरोपियों को घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया आरोपी (01) नरोत्तम सहिस निवासी भैसा बजार चांपा के कब्जे से बैग के अन्दर में रखे 39 नग Codin Wincerex Cough Syrup बरामद किया गया जिसमे प्रत्येक सीसी में 100ml कीमती 180/- जुमला 3900ML तथा 7020/- तथा मोटर सायकल कीमती 40000/ रूपये कुल कीमती 47020/- तथा आरोपी सोम कुमार सहिस पिता यशवंत सहिस निवासी भैसा बजार चांपा के कब्जे से 23 नग कोडिन Wince Rex Cough Syrup प्रत्येक में 100ML भरी हुई एवं प्रत्येक की कीमती 180/- रूपये जुमला 2300ML कीमती 4140/- रुपये बरामद हुआ बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 08.06.24 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना चांपा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!