क्राईम (अपराध)जांजगीर-चांपा

हमर पुलिस हमर संग अभियान के तहत जिले में जुआ, सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार की जा रही है कार्यवाही

अभियान के तहत् थाना चाम्पा क्षेत्र में टी 20 विश्व कप के भारत-पाकिस्तान मैच में सट्टा खिलाने वाला 03 आरोपीयो को किया गिरफ्तार थाना चाम्पा /सायबर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से बरामद 03 नग मोबाइल कीमती 1,50,000 रुपये एवं नकदी रकम 1350/रू को बरामद किया गया

आरोपियों के विरूद्ध धारा 7 छग जुआ अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया।

जांजगीर चांपा :- श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन जिले में हमर पुलिस हमर संग के तहत अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान जिले में सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमे सायबर टीम जांजगीर एवम थाना चाम्पा पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर *श्री यदुमणि सिदार SDOP चांपा के कुशल मार्ग दर्शन में* रेड कार्यवाही किया गया। जिसमे मुकबीर सूचना पर *आरोपीगण* (01) साहिल देवांगन पिता जगदीश प्रसाद देवांगन उम्र 26 वर्ष पता देवांगन मोहल्ला चांपा (02) श्री निवास देवांगन पिता शिव प्रकाश देवांगन उम्र 21 वर्ष पता रानीरोड धनजी गली चांपा (03) बिटटू उर्फ दिव्यम थवाईत पिता दिलीप थवाईत उम्र 20 वर्ष पता परसुराम चौक के द्वारा भाले राय मैदान में बैठकर मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन टी-20 विश्वकप भारत -पाकिस्तान मैच का सट्टा खिला रहा है। की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़े जिसके कब्जे से नगदी रकम 1350 / रूपया एवं 03 नग मोबाईल किमती 1,50,000/ रूपया बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध थाना चाम्पा में अपराध कमांक 250/2024 धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 10.06.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में DSP अनिल कुर्रे, संगम राम, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल, सायबर सेल से प्रधान आर मनोज तिग्गा, आर. गिरीश कश्यप, रोहित कहरा आरक्षक आनंद किशोर सिंह, थाना चाम्पा से उप निरीक्षक कमल दास बनर्जी, सउनि मुकेश पांडेय का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News