जांजगीर-चांपापामगढ़

जर्जर सड़क की शिकायत लेकर सैकड़ों की संख्या मे डोंगाकोहरौद की महिला जिला कलेक्टर जांजगीर जनसुनवाई कार्यालय पहुँचे

जांजगीर चांपा :- जर्जर सड़क पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, लोगों का जर्जर सड़क पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, लोगों का सख्त आदेश है भारी वाहन निषेध आदेश का धजिया उढ़ाते वाहन गांव की सड़के गड्ढा मुक्त किया जाए लेकिन यहां धरसा पारा बजरंगबली चौंक से दीपक कुमार साहू मकान तक गड्डे मे सड़क है या सड़क मे गड्डे पता ही नहीं चलता गड्ढा मुक्त होने के बजाय गड्ढा युक्त होती जा रही हैं आए दिन डोंगाकोहरौद खबर गांव से लेकर शहर तक के चलती रहती है लेकिन लोक निर्माण विभाग या फिर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अनदेखी कर रहे हैं कहीं ना कहीं आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी या फिर समझा जाए सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है एक तरफ सरकार गांवों और शहरों में चमचमाती सड़क बनाने की बात करती है, तो वहीं जिला जांजगीर पामगढ़ ससहा लाहौद बलौदा बाजार होते राजधानी रायपुर को जोड़ने वाली डोंगाकोहरौद की सड़क वर्ष 2016 से अपनी दुर्दशा पर खून की आशु बहा रही है मुख्य सड़क की बनी दयनीय हालत सरकारी दावे को उल्टे साबित कर रही है। राजधानी रायपुर को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क रख-रखाव व मरम्मत के अभाव में दम तोड़ चुकी है। यह सड़क आज पूरी तरह से टूटकर गड्ढे में तब्दील हो चुका है। इस जर्जर सड़क पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जर्जर सड़क के चलते वाहन चालक व राहगीर आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वही ग्रामीणों ने बताया  इस टूटी फूटी सड़क को मरम्मत कराने की बात कही तो इस सड़क के लिए कोई राशि स्वीकृति ही नहीं हुई है सड़क की मरम्मत नहीं होने दयनीय हालत बहुत खराब है इस रास्ते से आम पब्लिक से ले कर संत्री से लेकर मंत्री का आना जाना भी इसी सड़क से रहता है सड़क की बदहाल स्थिति को जनप्रतिनिधि सहित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीण आज भी सड़क निर्माण की आस लगाए जिला कलेक्टर जन सुनवाई शिकायत सैकड़ों की संख्या मे महिला पहुँचे हैं। सरकार का वादा गांव दिखे शहर जैसा ग्रामीणों को सड़क बिजली पानी विशेष ध्यान दे रही सरकार लेकिन सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने में जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी जुटे हुए हैं सरकार का वादा धराशाई होते हुए दिख रही है जो कि सरकार का वादा था गड्ढा मुक्त सड़कें लेकिन वहां गड्ढा युक्त सड़के होती चली जा रही हैं लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं चाहे सत्तापक्ष के नेताओं चाहे विपक्ष के  नेताओं  सरकार  अधिकारी कर्मचारी हो सब कुंभकरण की नींद में सो रहे हैं आखिर जनता को इन सब सुविधाओं को कैसे उपलब्ध करवाएंगे यह बड़ा सवाल जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर खड़े हुए हैं। जनता हैरान और परेशान है पामगढ़ ब्लाक के दर्जन भर गांवों के लोगों का आवागमन इसी मार्ग से होता है। जगह-जगह गड्ढे होने से आए दिन वाहन फसते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी को इससे कोई सरोकार नहीं है। पामगढ़ ब्लाक मुख्यालय से जांजगीर और बलौदा बाजार से रायपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क ग्राम डोंगाकोहरौद सड़क पूरी तरह से जर्जर है। ठेकेदार की मनमानी एवं जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण डोंगाकोहरौद के जर्जर सड़कों का हाल बेहाल है। भिलौनी-ससहा-लाहौद से रायपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर गड्ढे है या गड्ढे में सड़क, कहना मुश्किल है। हल्की सी बारिश में इन गड्ढों में पानी भर जाता है। इसके चलते डोंगाकोहरौद, भिलौनी, ससहा, जौरेला, हिर्री, सिर्री, धनगांव, कोसीर, ढाबाडीह के अलावा दर्जनों गाँव के लोगों को आवागमन रहता भारी वाहन निषेध सो पीस बना एक तरफ बैरी केट लगाते हैं तो दूसरी तरफ उखाड़ते है पामगढ़ से डोंगाकोहरौद की सड़क बहुत ही दयनीय स्थिति होने के कारण यहाँ आये दिन जाम की स्थिति बिजली खम्बो तारों का टूटना लगा रहता है इससे आम लोगों एवं वाहन चालक के मध्य वाद विवाद की स्थिति बनी रहती भारी वाहनों के चलने से एक तरफ कीचड़ से सराबोर तो वही दूसरी तरफ धूल गुब्बारे उड़ने से लोगों के स्वास्थ आँखों एलर्जी देखने को मिल रही है इस संबंध पूर्व मे कई बार SDM पामगढ़ जिला शिकायत के माध्यम से अवगत कराया जा चुका था फिर भी कोई कार्यवाही नही हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News