जांजगीर-चांपा
15 मई से तहसील कार्यालय जांजगीर के समस्त कार्यों का संचालन जिला अस्पताल के पास स्थित वैकल्पिक भवन में होगा
जांजगीर-चाम्पा 13 मई 2023 :- 15 मई 2023 दिन सोमवार से तहसील कार्यालय जांजगीर के समस्त कार्यों का संचालन जिला अस्पताल के पास स्थित वैकल्पिक भवन में किया जायेगा। वर्तमान में संचालित पुराना तहसील भवन के स्थान पर नया तहसील भवन निर्माण करने हेतु शासन से स्वीकृति मिल चुका है। निर्माण एजेंसी नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला को नियुक्त किया है। नये भवन निर्माण पश्चात तहसील कार्यालय तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय का संचालन कचहरी चौक के पास नवनिर्मित भवन से किया जाएगा।
स/ क्र