जमीन सम्बधित रंजिश पर एक राय होकर घर अंदर घुकर मारपीट तोडफोड करने वाला 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
आरोपीयो के विरूद्ध धारा 147,149,506,452, 323,427 भादवि के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर चांपा :- प्रार्थी अभिषेक केडिया साकिन वार्ड 16 अकलतरा को दिनांक 08.06.24 को जमीन सबंधी विवाद एंव रंजिश को लेकर आरोपियों द्वारा घर के पीछे बाउड्री के रास्ते से एक काले रंग के स्कार्पियो चार पहिया वाहन एंव मो.सा का उपयोग करते हुए प्रार्थी के दीवाल बाउड्री को तोडकर घर के पीछे ईट पत्थर फेकते हुए सामने दुकान की ओर आकर जबरन दुकान एंव मकान के अंदर घुसकर दुकान एंव मकान मे रखे समान को तोडफोड कर क्षतिकारित किये है तथा मारपीट कर जान से मार देने की धमकी दिए कि रिपोर्ट पर थाना अपराध क्रमांक 277/ 2024 धारा 452,323, 506,427, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपीगण (01) अलफाज खान उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड 11 पुरानी बस्ती अकलतरा (02) अमन राय उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 12 गुरूघासीदास मोहल्ला अकलतरा (03) इकबान खान उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 11 पुरानी बस्ती अकलतरा (04) अभय बर्मन उर्फ छोटू उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 13 कन्या शाला के पीछे अकलतरा (05) अमन बर्मन उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 13 कन्या शाला के पीछे अकलतरा को सकुनत से पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध घटित करना अपना अपना जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 12.06.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। तथा प्रकरण में शामिल एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश पेश किया गया है। प्रकरण की विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 147, 149 भादवि जोडी गई है। तथा प्रकरण के अन्य आरोपी घटना घटित कर फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही हैं। प्रकरण की विवेचना जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, सउनि अरूण कुमार सिह, दाउलाल बरेठ, प्र.आर. निसार परवेज, प्र.आर. राकेश राठौर शरीफुद्दीन खान, आर. गौकरण राय, संजू रत्नाकर, बृजपाल बर्मन, राजकुमार जोशी टीम का सराहनीय योगदान रहा।