पामगढ़
शा.उ.मा.शाला कुटीघाट परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

मुलमुला :- शा.उ.मा.शाला कुटीघाट में सत्र 2022-23 कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में परीक्षा परिणाम बहुत ही अच्छा रहा जिसमें कक्षा बारहवीं में 78.57% एवं कक्षा दसवीं में 65.97% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें कुमारी वंदना पिता धनीराम 84.6% अंक अर्जित कर 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार कक्षा दसवीं में 13 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर दुर्गेश साहू पिता रामलक्ष्मण एवं योगेश सिंह पिता संजय सिंह के द्वारा 90% विद्यालय की गरिमा बढ़ाने में योगदान दिया तथा दुर्गेश साहू ने विद्यालय में 94.83 %अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के साथ शाला को गौरवान्वित किया।