शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही
नाम आरोपी – अनुराग साहू पिता खीख राम उम्र 27 साल साकिन मेंऊभाठा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा
आरोपी के विरूद्ध धारा 376(2) (n), 506 भादवि 3(2)5 एस सी/एस टी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
जांजगीर चांपा :- पीड़िता दिनांक 01.07.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम मेंऊ निवासी अनुराग साहू के द्वारा शादी करूँगा कहकर झांसा में लेकर दैहिक शोषण किया और किसी को बताने पर धमकी दिया है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 259/2024 धारा 376 (2) (n), 506 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान मामले में धारा 3(2)5 एस सी/एस टी एक्ट जोड़ी गयी हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री विवेक शुक्ला IPS पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी अनुराग साहू पिता खीख राम उम्र 27 साल साकिन मेंऊभाठा थाना पामगढ़ को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आज दिनांक 02/07/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, प्रकरण की विवेचना जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुर्रे अजाक जांजगीर, उप निरीक्षक मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, म.प्रधान आर बालमती यादव, आर अनुज खरे, आर सूरज पाटले एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।