जान से मारने के नियत से चाकू से प्राण घातक हमला करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही
आरोपी सौरभ ओगरे पिता ओमप्रकाश उम्र 19 साल बोहारडीह थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 324, 307, 34 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
प्रकरण के आरोपी गुड्डा उर्फ नूतन लहरे एवम डीलेश्वर कुमार मिरी निवासी बोहारडीह थाना पचपेड़ी को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर।
आहत अंजोर सिंह उम्र 26 साल निवासी देवरी थाना शिवरीनारायण
जांजगीर चांपा :- आहत अंजोर सिंह अपने रिश्तेदारी के शादी में ग्राम सहसा गया था। उसी दिनांक को रात्रि करीब 09.00 बजे आहत अंजोर सिंह अपने अन्य रिश्तेदार के साथ ससहा शराब भटठी तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में बोहारडीह का गुड्डा उर्फ नूतन लहरे अपने मोटर साइकिल में पिछे अपने दोस्तों को बैठाकर आया और बोलने लगा कि तुम लोग भटठी के पास हम लोगो को मारपीट किये हो कहकर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे और गुड्डा अपने जेब मे रखे चाकू नुमा हथियार से आहत अंजोर सिंह के पेट, सीना एवं पीठ में मारकर गंभीर चोट पहुचाया और वहा से भाग गए। आहत अंजोर सिंह को चोट लगने से उसके साथियों द्वारा उचित इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल लेकर गये कि रिपोर्ट पर आरोपीयो के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 153/2024 धारा 294, 506, 323, 324, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तथा प्रकरण की विवेचना के दौरान धारा 307 ipc जोड़ी गई है।
प्रकरण के आरोपी सौरभ ओगरे पिता ओम प्रकाश बोहारडीह थाना पचपेड़ी जो घटना घटित कर फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार पतासाजी श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा की जा रही थी। इसी क्रम में थाना पामगढ़ पुलिस को मुखबिर सूचना मिला की आरोपी अपने सकुनत में है जिसको अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसे हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार किया जो समक्ष गवाहों के मेमोरेण्डम कथन लिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सबूत पाए जाने से विधिवत दिनांक 02.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, ASI सुनील टैगोर, आर टिकेश्वर राठौर, आर रोहित साहू का सराहनीय योगदान रहा।