प्रशासन की टीम ने पामगढ़ से चंडीपारा तक सड़क के दोनों तरफ 40 – 40 फिट में चिन्हांकित करना शुरू किया, चिन्हांकित के बाद सभी बेजाकब्जा धारियो को नोटिस जारी किया जायेगा, फिर तोड़ने की कार्यवाही
पामगढ़ :- यातायात की समस्या को लेकर आज राजस्व अधिकारी ने किया चिन्हांकित आपको बता दें कि पामगढ़ मेन रोड चंडीपारा से लेकर पामगढ़ में हमेशा यातायात की समस्या बनी रहती थी इस कारण आज राजस्व अधिकारियों ने रोड को चौड़ीकरण करने के लिए रोड के मध्य से 40 फीट नाप कर चिन्हांकित किया जा रहा है तहसीलदार अश्वनी चंद्रा ने कहा एसडीएम पामगढ़ के निर्देश पर आज चंडीपारा से पामगढ़ रोड के अगल-बगल दुकान लगी है जो यातायात समस्याओं को बढ़ावा दे रही है जिसका सामना करना मुस्किल पड़ता है इसलिए रोड के मध्य से 40 40 फीट दूरी बढ़ाने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा । यह रोड को चौड़ीकरण करने की प्रक्रिया बहुत सालों से चल रहा था लेकिन कुछ कारण वजह से रुक जा रहा था अश्वनी चंदा ने कहा अभी हम लोग चिन्हांकित कर रहे हैं मार्किंग करने के बाद जिसका जिसका जिसका दुकान पड़ा है वह हटा दें नहीं तो नोटिस जारी कर तोड़ने का आदेश कर कारवाई करेंगे।
पामगढ़ से चंडीपारा के मध्य से 40 40 फीट का अगर चौड़ीकरण करते हैं तो यातायात की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगा और साथ ही पामगढ़ चंडीपारा का व्यवसायिक मार्केट बढ़ेगा जिसका समस्त दुकानदारों को फायदा मिलेगा अब देखना होगा कि चिन्हांकित करके छोड़ता है की बेजा कब्जा धारियों के ऊपर कार्रवाई कर पाते हैं कि नहीं शुक्रवार को अम्बेडकर चौक से चंडीपारा के तरफ चिन्हांकित किया गया है अगले हफ्ते ऑफिस खुलने के बाद बाकी जगह भी चिन्हांकित करने का काम किया जायेगा।