बृजमोहन भइया है जनता के सच्चे सेवक – चंद्रकांत तिवारी

नवनियुक्त मण्डल सदस्य ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल से किया मुलाकात
रायपुर :- आम जनता मे अपने सेवा भाव के लिए माने जाते रायपुर लोकसभा के नवनियुक्त सांसद बृजमोहन अग्रवाल जिन्हे लोग मोहन भइया के नाम से जानते है सच्चे जन सेवक है उक्त उदगार छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के नवनियुक्त सदस्य चंद्रकांत तिवारी ने बृजमोहन अग्रवाल से बिलासपुर मे सौजन्य भेंट के दौरान व्यक्त किया मण्डल सदस्य ने बताया की छ्त्तीसगढ मे डबल इँजन की सरकार है जिसके लिए केवल जनता का समुचित विकास करना ही लक्ष्य है और अब बृजमोहन अग्रवाल के माध्यम से प्रदेश के लिए विकास की मांगो को दिल्ली तक पहुँचाया जाएगा जिससे डबल इँजन की सरकार मे और तेज गति से विकास होगा उस मौके पर रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मण्डल सदस्य चंद्रकांत तिवारी को नए पद दायित्वो के लिए बधाई के साथ शुभकामनाएँ प्रेषित किया